किसानों को राहत! मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए अब 10 मार्च तक होगा पंजीयन
09 मार्च 2024, भोपाल: किसानों को राहत! मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए अब 10 मार्च तक होगा पंजीयन – मध्य प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की तारीख बढ़ा दी गई है। जिन किसानों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उनके लिए ये राहत की खबर है। ऐसे किसान अब 10 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं।
बता दें पहले यह तारीख 1 मार्च तक रखी गई थी, उसके बाद शासन के निर्देश अनुसार इसको बढ़ाकर 6 मार्च कर दिया गया था। इसके बाद किसानों के कम पंजीयन करवाने के कारण एक बार फिर से यह तिथि बढ़ा दिया गया हैं, जो 10 मार्च 2024 तक निश्चित की गई है।
अगर अभी भी किसान पंजीयन से वंचित रह गए हैं, तो वह अपनी फसल का पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल, नजदीकी एमपी ऑनलाइन और कॉमन सर्विस सेंटर, या फिर रजिस्ट्रेशन केंद्र में जाकर अपना नि:शुल्क पंजीयन करवा सकते हैं।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)