राज्य कृषि समाचार (State News)

इस वर्ष गेहूं बीज 4700 रुपए क्विंटल मिलेगा

रबी फसलों की बीज दरें तय

05 नवंबर 2024, भोपाल: इस वर्ष गेहूं बीज 4700 रुपए क्विंटल मिलेगा – म.प्र. शासन ने रबी 2024-25 के लिए प्रमाणित बीजों एवं जैविक बीजों की उपार्जन एवं विक्रय दरें निर्धारित कर दी हैं। अनुदान आदेश शीघ्र जारी किया जाएगा। इस वर्ष कृषकों को गेहूं बीज 4700 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा। बीज दरों का निर्धारण कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में बीज निगम के प्रस्ताव पर हुई बैठक में लिया गया। निर्णय के मुताबिक इस वर्ष गेहूं, मोटा अनाज (जौ) एवं दलहनी फसलों के प्रमाणित बीज 10 वर्ष तक अवधि की समस्त किस्मों पर तथा 10 वर्ष से अधिक अवधि की किस्मों पर अलग-अलग अनुदान दिया जाएगा।

बीज दर: जानकारी के मुताबिक रबी 2024-25 में किसान को गेहूं बीज 4700 रु. क्विंटल मिलेगा, गेहूं की ऊँची जाति 10 वर्ष तक की अवधि पर एवं गेहूं की बौनी जाति 10 वर्ष की अवधि पर एनएफएसएम (गेहूं) योजना के तहत अनुदान दिया जायेगा। गेहूं बीज की ऊंची जाति की उपार्जन दर 2700 रु. प्रति क्विंटल तथा बौनी जाति की उपार्जन दर 2560 रु. प्रति क्विंटल तय की गई है। प्रदेश में चने का बीज 8700 रु. क्विंटल मिलेगा। मटर बीज 6700 रु. क्विंटल मिलेगा। कृषकों को जौ का बीज 10 वर्ष तक की अवधि का 4000 रु. क्विं. मिलेगा।

अनुदान: इस वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन से अनुदान मिलेगा। जो अलग-अलग फसल किस्मों पर अलग-अलग होगा। किसानों को निगम एवं संस्थाओं द्वारा वितरण किए जाने वाले बीज पर अनुदान का भुगतान उपसंचालक कृषि द्वारा सीधे खाते में किया जाएगा। समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि बीज अनुदान वितरण के संबंध में शीघ्र आदेश निकाला जाएगा।

रबी बीजों की उपार्जन एवं विक्रय दर (इकाई- रुपए प्रति क्विं.)
फसल कृषकों के लिए उपार्जन दरें (बोनस सहित) संस्था की सकल विक्रय दर (बीज वितरण अनुदान अलग से देय होगा)
गेहूं ऊंची जाति (10 वर्ष और उससे अधिक) 2700 4700
गेहूं बौनी जाति (10 वर्ष और उससे अधिक) 2560 4300
चना (10 वर्ष और उससे अधिक 5950 8700
मटर (10 वर्ष और उससे अधिक 4600 6700
मसूर (10 वर्ष और उससे अधिक) 6500 8900
सरसों (15 वर्ष और उससे अधिक) 6000 9400
अलसी (15 वर्ष और उससे अधिक) 5200 7550
जौ (10 वर्ष और उससे अधिक) 2050 4000
मूंग ग्रीष्मकालीन (10 वर्ष और उससे अधिक) 7500 10700
गेहूं (10 वर्ष और उससे अधिक) 2800 4800
रबी 2024-25 के लिए जैविक बीज की दरें
चना (10 वर्ष और उससे अधिक) 6150 8300
सरसों (15 वर्ष और उससे अधिक) 8000 10500

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements