राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

खरीफ फसल का रकबा बढ़कर 915 लाख हेक्टेयर के पार पहुंचा

05 अगस्त 2023, नई दिल्ली: खरीफ फसल का रकबा बढ़कर 915 लाख हेक्टेयर के पार पहुंचा – कृषि मंत्रालय ने 4 अगस्त 2023 तक खरीफ फसलों के बुआई क्षेत्रों के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। इन आकड़ों के अनुसार इस सप्ताह खरीफ फसलों के रकबे में सुधार नजर आया हैं। पिछले सप्ताह खरीफ फसल के रकबे में मामूली 0.30 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। लेकिन इस सप्ताह खरीफ फसलों के रकबे में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई हैं। इसके रकबे में वृध्दि की वजह दलहन फसलों के आ रही गिरावट में कमी आना हैं। वही तिलहन फसल जैसे सोयाबीन की फसल के रकबे में 4 फीसदी इजाफा हुआ हैं। इसके अलावा मोटे अनाज, गन्ना व धान की बुआई में वृध्दि हुई हैं, जबकि कपास के रकबे में मामूली गिरावट देखी गई हैं।

इन आंकड़ों के अनुसार अनुमानित कवरेज क्षेत्र 1091.73 लाख हेक्टेयर हैं, लेकिन अभी तक कुल 915.46 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलें बोई गई हैं। वही पिछले वर्ष 2022 में कुल 911.68 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई थी।  पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बुवाई क्षेत्र में कुल 3.79 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में वृध्दि हुई है।

धानः- पिछले वर्ष की इसी अवधि (273.73 लाख हेक्टेयर) की तुलना में चावल के अंतर्गत लगभग 283.00 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज दर्ज किया गया है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 9.27 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्र कवर किया गया है।  छत्तीसगढ़ (6.37 लाख हेक्टेयर), तेलंगाना (4.36 लाख हेक्टेयर), उत्तर प्रदेश (2.74 लाख हेक्टेयर), झारखंड (1.56 लाख हेक्टेयर), मध्य प्रदेश (1.51 लाख हेक्टेयर), महाराष्ट्र (0.48 लाख हेक्टेयर), गुजरात (0.42 लाख हेक्टेयर), राजस्थान (0.27 लाख हेक्टेयर), हरियाणा (0.18 लाख हेक्टेयर), पंजाब (0.07 लाख हेक्टेयर) राज्यों में  अधिक बुवाई  कि रिपोर्ट मिली हैं। त्रिपुरा (0.13 लाख हेक्टेयर), उत्तराखंड (0.09 लाख हेक्टेयर), बिहार (0.09 लाख हेक्टेयर), मणिपुर (0.04 लाख हेक्टेयर), केरल (0.03 लाख हेक्टेयर) और सिक्किम (0.01 लाख हेक्टेयर) राज्यों से कम क्षेत्रफल की सूचना मिलती हैं।

दलहनः- पिछले वर्ष की इसी अवधि (117.87 लाख हेक्टेयर) की तुलना में दलहन के अंतर्गत लगभग 106.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज दर्ज किया गया है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 10.98 लाख हेक्टेयर कम क्षेत्र कवर किया गया है। राजस्थान (1.17 लाख हेक्टेयर), उत्तर प्रदेश (0.55 लाख हेक्टेयर), जम्मू-कश्मीर (0.08 लाख हेक्टेयर) और पश्चिम बंगाल (0.02 लाख हेक्टेयर) राज्यों में अधिक बुवाई  कि रिपोर्ट मिली हैं। वही कर्नाटक (3.97 लाख हेक्टेयर), महाराष्ट्र (3.03 लाख हेक्टेयर), मध्य प्रदेश (2.53 लाख हेक्टेयर), ओडिशा (0.92 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (0.54 लाख हेक्टेयर), तेलंगाना (0.39 लाख हेक्टेयर),  झारखंड (0.34 लाख हेक्टेयर), हरियाणा (0.33 लाख हेक्टेयर), आंध्र प्रदेश (0.24 लाख हेक्टेयर), बिहार (0.23 लाख हेक्टेयर राज्यों से कम बुआई की सूचना मिली हैं।

मोटे अनाज: पिछले वर्ष की इसी अवधि (162.43 लाख हेक्टेयर) की तुलना में लगभग 164.20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मोटे अनाज का कवरेज दर्ज किया गया है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 1.77 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्र कवर किया गया है। मध्य प्रदेश (1.66 लाख हेक्टेयर), कर्नाटक (1.02 लाख हेक्टेयर), उत्तर प्रदेश (0.39 लाख हेक्टेयर), हरियाणा (0.29 लाख हेक्टेयर), तेलंगाना (0.22 लाख हेक्टेयर), झारखंड (0.10 लाख हेक्टेयर)  राज्यों में अधिक बुवाई  कि रिपोर्ट मिली हैं। वही महाराष्ट्र (1.23 लाख हेक्टेयर), ओडिशा (0.27 लाख हेक्टेयर), बिहार (0.18 लाख हेक्टेयर), आंध्र प्रदेश (0.11 लाख हेक्टेयर), पश्चिम बंगाल (0.08 लाख हेक्टेयर), उत्तराखंड (0.06 लाख हेक्टेयर) जम्मू-कश्मीर (0.05 लाख हेक्टेयर) राज्यों से कम बुआई की सूचना मिली हैं।

तिलहनः- पिछले वर्ष की इसी अवधि (175.10 लाख हेक्टेयर) की तुलना में तिलहन के अंतर्गत लगभग 179.56 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज दर्ज किया गया है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 4.47 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्र कवर किया गया है। मध्य प्रदेश (4.69 लाख हेक्टेयर), उत्तर प्रदेश (1.03 लाख हेक्टेयर), गुजरात (1.02 लाख हेक्टेयर) राज्यों में अधिक बुवाई  कि रिपोर्ट मिली हैं। वही महाराष्ट्र (0.79 लाख हेक्टेयर), राजस्थान (0.78 लाख हेक्टेयर), तेलंगाना (0.32 लाख हेक्टेयर) आंध्र प्रदेश (1.93 लाख हेक्टेयर), कर्नाटक (1.58 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (0.19 लाख हेक्टेयर), बिहार (0.17 लाख हेक्टेयर), तमिलनाडु (0.15 लाख हेक्टेयर), ओडिशा (0.09 लाख हेक्टेयर) राज्यों से कम बुआई की सूचना मिली हैं।

गन्नाः– पिछले वर्ष की इसी अवधि (54.67 लाख हेक्टेयर) की तुलना में लगभग 56.06 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने का कवरेज दर्ज किया गया है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 1.39 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्र कवर किया गया है। उत्तर प्रदेश (3.91 लाख हेक्टेयर), मध्य प्रदेश (0.29 लाख हेक्टेयर), कर्नाटक (0.22 लाख हेक्टेयर), पंजाब (0.16 लाख हेक्टेयर), तमिलनाडु (0.08 लाख हेक्टेयर) और ओडिशा (0.01 लाख हेक्टेयर) राज्यों में अधिक बुवाई  कि रिपोर्ट मिली हैं। महाराष्ट्र (2.16 लाख हेक्टेयर), गुजरात (0.40 लाख हेक्टेयर), आंध्र प्रदेश (0.12 लाख हेक्टेयर), बिहार (0.11 लाख हेक्टेयर), तेलंगाना (0.08 लाख हेक्टेयर), हरियाणा (0.05 लाख हेक्टेयर) राज्यों से कम क्षेत्रफल की सूचना मिली है।

जूटः- पिछले वर्ष की इसी अवधि (6.94 लाख हेक्टेयर) की तुलना में जूट और मेस्टा के तहत लगभग 6.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवरेज की सूचना दी गई है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 0.39 लाख हेक्टेयर कम क्षेत्र कवर किया गया है। मेघालय राज्य (0.01 लाख हेक्टेयर) राज्यों में अधिक बुवाई  कि रिपोर्ट मिली हैं। वही बिहार (0.22 लाख हेक्टेयर), पश्चिम बंगाल (0.16 लाख हेक्टेयर), असम (0.03 लाख हेक्टेयर) और ओडिशा (0.01 लाख हेक्टेयर) राज्यों से कम बुआई की सूचना मिली हैं।

कपासः- पिछले वर्ष की इसी अवधि (120.94 लाख हेक्टेयर) की तुलना में लगभग 119.21 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में कपास का कवरेज दर्ज किया गया है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 1.73 लाख हेक्टेयर कम क्षेत्र कवर किया गया है। गुजरात (1.60 लाख हेक्टेयर), राजस्थान (1.41 लाख हेक्टेयर), मध्य प्रदेश (0.36 लाख हेक्टेयर), हरियाणा (0.15 लाख हेक्टेयर) और ओडिशा (0.08 लाख हेक्टेयर) राज्यों में अधिक बुवाई  कि रिपोर्ट मिली हैं। आंध्र प्रदेश (2.11 लाख हेक्टेयर), कर्नाटक (1.28 लाख हेक्टेयर), पंजाब (0.79 लाख हेक्टेयर), तेलंगाना (0.70 लाख हेक्टेयर), महाराष्ट्र (0.33 लाख हेक्टेयर) राज्यों से कम बुआई की सूचना मिली हैं।

खरीफ फसल के रकबे में हुई वृध्दि की सूची-
S.
No.
CropNormal Area (DES)Area SownIncrease(+)/ Decrease(-) over 2022
20232022
1Rice399.45283.00273.739.27
2Pulses139.75106.88117.87-10.98
aArhar46.2937.3840.58-3.20
bUrdbean39.2228.0132.49-4.48
cMoongbean36.5628.8931.47-2.58
dKulthi2.000.220.180.04
eOther pulses15.6912.3813.15-0.76
3Shri Anna cum Coarse cereals181.91164.20162.431.77
aJowar17.3612.8313.71-0.88
bBajra73.2466.5965.990.61
cRagi10.945.464.061.40
dSmall millets4.663.183.24-0.05
eMaize75.7176.1475.440.70
4Oilseeds186.21179.56175.104.47
aGroundnut45.0441.1441.26-0.11
bSoybean117.44122.39117.634.76
cSunflower1.230.591.76-1.17
dSesamum12.4411.0411.17-0.12
eNiger1.410.180.25-0.07
fCastor8.654.122.891.23
gOther Oilseeds0.000.090.14-0.04
5Sugarcane48.8556.0654.671.39
6Jute & Mesta6.886.556.94-0.39
7Cotton128.67119.21120.94-1.73
Total1091.73915.46911.683.79
खरीफ फसल का रकबा बढ़कर 915 लाख हेक्टेयर के पार पहुंचा

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements