राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)कम्पनी समाचार (Industry News)

सिंजेंटा ने हैदराबाद में नई अत्याधुनिक बीज स्वास्थ्य प्रयोगशाला का किया शुभारंभ

23 मार्च 2024, नई दिल्ली: सिंजेंटा ने हैदराबाद में नई अत्याधुनिक बीज स्वास्थ्य प्रयोगशाला का किया शुभारंभ – सिंजेंटा वेजिटेबल सीड्स ने भारत में हैदराबाद के पास नूतनकल गांव में एक नई बीज स्वास्थ्य प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। यह बीजों का परीक्षण करने वाली अति आधुनिक तकनीक से युक्त दुनिया की बेहतरीन प्रयोगशालाओं में से एक है। यह भारत की पहली बीज स्वास्थ्य प्रयोगशाला होगी जो भारत, एशिया पैसिफिक और इसके आसपास के देशों के सब्जी उत्पादकों को सेवा प्रदान करेगी।

हैदराबाद के पास नूतनकल गांव में स्थित यह प्रयोगशाला सिंजेंटा बीज क्वालिटी कंट्रोल लैब्स के वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा है। इस नेटवर्क में संयुक्त राज्य अमेरिका और नीदरलैंड के बेहतरीन प्रयोगशाला शामिल हैं जो दुनियाभर के सब्जी उत्पादकों को सब्जी उत्पादन के लिए बेहतरीन बीज उपलब्ध कराने के सिंजेंटा की प्रतिवधद्ता को दर्शाती हैं।

सिंजेंटा वेजिटेबल सीड्स के एशिया प्रशांत प्रमुख निश्चिंत भाटिया ने कहा, “उच्च गुणवत्ता वाले, स्वस्थ बीज हमारे ग्राहकों के लिए इस क्षेत्र में सफलता की बुनियाद हैं। यह निवेश उत्पादकों को स्वस्थ, रोग-मुक्त बीज की विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। यह विश्वस्तरीय सुविधा ‘मेक इन इंडिया’ और कृषि के क्षेत्र में भारत की बढ़ती अग्रणी भूमिका व प्रमुख वैश्विक बीज निर्यातक बनने के दृष्टिकोण का भी समर्थन करती है।”

इस प्रयोगशाला को आईएसएचआई व एनएएल जैसे अंतरार्ष्ट्रीय कार्यक्रमों में किया जाएगा शामिल

6,500 वर्ग फुट आधुनिक प्रयोगशाला $2.4 मिलियन (INR 20 करोड़) की लागत से निर्मित हुई हैं। इसमें प्रति वर्ष 12,000 वायरस/जीवाणुओं का परीक्षण किया जा सकता है। इसके साथ ही भविष्य में इसका विस्तार भी किया जा सकता है। यह सुविधा भारत में बीज स्वास्थ्य परीक्षण नियमों के अनुरूप है और इसे अंतर्राष्ट्रीय बीज स्वास्थ्य पहल (ISHI) और नक्टुइनबौअधिकृत प्रयोगशालाओं (NAL) जैसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता कार्यक्रमों के साथ जोड़ा जाएगा। प्रयोगशाला नेशनल एक्रेडटैशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेटरिज (NABL) से एक्सपोर्ट सर्टिफिकेशन और स्थानीय एक्रेडटैशन की मांग भी कर रही है।

सिंजेंटा वेजेटेबल सीड्स एंड फ्लावर्स के लिए क्वालिटी मैनेजमेंट के वैश्विक प्रमुख एरिक पोस्टमा ने कहा,“ बीजों को लेकर चलने वाले वैश्विक आंदोलन में वैश्विक बीज प्रबंधन और बीज स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना उत्पादकों के फसलों की अखंडता, सप्लाई चेन व ग्लोबल फूड सिक्योरिटी के लिए महत्वपूर्ण है। प्रत्येक बीज की विस्तृत देखभाल की जानी चाहिए क्योंकि यह उत्पादकों के लिए मायने रखता है। यह संपूर्ण बीज उद्योग की एक साझा जिम्मेदारी है, यही कारण है कि हम अंतरराष्ट्रीय फाइटोसैनिटरी मानकों का समर्थन करने के लिए अन्य बीज कंपनियों को अपनी बीज परीक्षण सेवाएं प्रदान करने पर गर्व महसूस करते हैं।

कौन हैं सिंजेंटा

सिंजेंटा के हैदराबाद साइट को 2009 में स्थापित किया गया था। यहां पर 250 से अधिक पूर्णकालिक और अंशकालिक कर्मचारी कार्यरत हैं जो बीज प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रण और आपूर्ति संचालन में लगे रहते हैं। सिंजेंटा पहली कंपनी है जो 150 वर्षों से सब्जियों के बीजों का निर्माण करती आ रही है। आज यह एक वैश्विक संगठन है। 60 से अधिक देशों में इसकी टीम काम कर रही है और 124 देशों में अपना बीज भेज रही है।

ये रहे मौजूद

नूतनकल में उद्घाटन के मौके पर प्रमुख सरकारी अधिकारी उपस्थित थे। श्री एम रघुनंदन राव (आईएएस), कृषि उत्पादन आयुक्त और सचिव, तेलंगाना सरकार; डॉ. बी गोपी (आईएएस), निदेशक कृषि, तेलंगाना सरकार; उद्घाटन के अवसर पर डॉ डी के श्रीवास्तव, उपायुक्त (क्यूसी), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार सहित अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी उपस्थित थे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements