मैं आम का बगीचा लगाना चाहता हूं, कृपया अच्छे आम के पौध कहां मिलेंगे। कैसे और कब लगायें बतायें।
भूरे लाल पवार
21 मार्च 2024, भोपाल: मैं आम का बगीचा लगाना चाहता हूं, कृपया अच्छे आम के पौध कहां मिलेंगे। कैसे और कब लगायें बतायें – आम के पौधे लगाने के लिये भूमि की तैयारी का समय आने वाला है। आपका प्रश्न ठीक समय पर आया है। इस बीच तैयारी तथा पौधों को लाना का इंतजाम किया जा सकता है। आपको निम्न करना होगा।
आम लगाने के लिये गहरी भूमि आवश्यक है। कम से कम 200-250 से.मी. गहराई हो तथा आसपास ईंट के भट्टे लगाये ना जाते हों ऐसा स्थल हो।
पौधे लगाने के लिये चयनित भूमि में 1 मीटर लंबे, गहरे तथा चौड़े गड्ढे तैयार करें।
प्रत्येक गड्ढे में 50 किलो गोबर खाद, 500 ग्राम सुपर फास्फेट तथा 500 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश डाला जाये।
आम की बम्बई ग्रीन, दशहरी, लंगड़ा, सुन्दरजा, चौसा, अग्नि, मल्लिका तथा आम्रपाली जातियों में से चयन करें।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)