Farming Solution (समस्या – समाधान)

मैं ग्वारगम की खेती करना चाहता हूं इसकी बुआई कब की जाती है बिजाई कहां से मिलती है, पता बतायें

Share
  • राधेश्याम

18 अप्रैल 2023, भोपाल मैं ग्वारगम की खेती करना चाहता हूं इसकी बुआई कब की जाती है बिजाई कहां से मिलती है, पता बतायें –

समाधान- ग्वार वर्तमान की सबसे महत्वपूर्ण  तथा अधिक पैसा देने वाली दलहनी फसल है जो खरीफ तथा जायद दोनों मौसम में लगाई जाती है। खरीफ की फसल दाने/गम के उद्देश्य से लगानी चाहिये तथा सब्जी के लिये जायद बेहतर है। आप निम्न उपाय करें।

  • जातियों में दुर्गा बिहार, दुर्गापुर सफेद, आर.पी.सी.471, आर.पी.सी. 197, एफ.एस. 277, आर.जी.सी. 1004 इत्यादि प्रमुख है।
  • खेत की तैयारी अन्य खरीफ फसलों की तरह ही की जाती है यह कम वर्षा वाले क्षेत्रों में सफलता से लगाई जा सकती है।
  • बीज का उपचार प्रति किलो बीज को 100 मि.ली. स्ट्रेप्टोसाइक्लिन के  घोल में 5 घंटे तक डुबोकर रखें। सुखाकर कल्चर से उपचार करके बुआई करें।
  • एक हेक्टर क्षेत्र के लिये 15 से 20 किलो बीज पर्याप्त होगा यदि चारे अथवा हरी खाद के लिये बोना है तो एक हेक्टर से 40 किलो बीज लगेगा।
  • यूरिया 40 किलो, 375 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 50 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे. की दर से डालें।
  • खरपतवारों से निपटने के लिये निंदाई/ गुड़ाई समय-समय पर करते रहें।

महत्वपूर्ण खबर: नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *