समस्या – समाधान (Farming Solution)

सब्जियों में लाल मकड़ी का प्रकोप होता है, बहुत हानि होती है उपाय बतायें

  • ओमप्रकाश जैनी

6 दिसंबर 2021, सब्जियों में लाल मकड़ी का प्रकोप होता है, बहुत हानि होती है उपाय बतायें –

समाधान- कद्दूवर्गीय फसल जैसे लोकी, कद्दू, करेला इत्यादि में लाल मकड़ी का प्रकोप प्राय: देखा गया है। विशेषकर जायद मौसम में अन्य फसलों में बैंगन में भी इसका प्रकोप अधिक होता है। यह लाल मकड़ी अपने रंग के कारण पहचानी जाती है तथा पत्तियों के निचली सतह पर जाला बनाकर रहती है तथा पत्तियों की नसों से रस चूसकर हानि पहुंचाती है जो पोषक तत्व पौधों को उपलब्ध होना चाहिए उनका बढ़वार करके उत्पादन प्रभावित करती है। यह कीट बहुभक्षी अर्थात् फसलों में आता है और मार्च से अक्टूबर तक अधिक सक्रिय होती है। आप निम्न उपाय करके इसके प्रकोप पर लगाम लगा सकते हैं।

  • गंधक चूर्ण 20 किलो प्रति हेक्टर की दर से भुरकाव करें। भुरकाव धूप के समय नहीं किया जाये।
  • इसके अलावा डायमिथिएट 30 ई.सी. या मिथाईल डिमेटान- 25 ई.सी. 1 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिडक़ाव करें।
Advertisements