अदरक की फसल में गलन रोग
समस्या- हमारे यहां अदरक की फसल में गलन रोग की शिकायत होती है। कृपया इसके बचाव के उपाय बतायें।
समाधान- अदरक आपके क्षेत्र की प्रमुख फसल हुआ करती है परन्तु इस गलन रोग के आने और विस्तार से सतत हानि सहते कृषकों ने अदरक लगाना तक छोड़ दिया। कारण मिट्टी में इसकी फफूंदी बस गई। आप अदरक लगायें परन्तु निम्न तकनीकी के साथ लगायें-
- अदरक का बीज ऐसे स्थान से खरीदें जहां पर यह गलन रोग नहीं आता हो।
- अदरक के कंदों का उपचार शुद्ध पानी से अच्छी तरह धोकर करें। मिट्टी जरा भी चिकनी नहीं रहे। इसके कंदों को 2 ग्राम डायथेन एम-45 प्रति लीटर पानी के घोल में 10 मिनट तक डुबोकर उपचारित करके ही लगायें।
- हर वर्ष अदरक का क्षेत्र बदलते रहें।
- नर्सरी में 5 ग्राम ट्राइकोडर्मा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर मिट्टी में डालें।
- अदरक का क्षेत्र गीला नहीं रहने दिया जाये। नमी रहे परन्तु पानी भरा नहीं रह पाये।
– नारायण परमार, चारगांव, छिंदवाड़ा