समस्या- बैंगन की पत्तियों में बारीक जाला है और उसमें बहुत छोटे कीड़े है, इससे बचाव कैसे करें।
लेखक: रामशंकर जाट
02 दिसंबर 2024, भोपाल: समस्या- बैंगन की पत्तियों में बारीक जाला है और उसमें बहुत छोटे कीड़े है, इससे बचाव कैसे करें। – समाधान – बैंगन की फसल में लाल माईट का प्रकोप होता है। ये कीट वर्ग में नहीं आते ये मकड़ी के जाति के जन्तु हैं।
- माईट के शिशु व वयस्क पत्तियों की निचली सतह में खुरच कर रस चूसते हैं जिससे पत्तियां पीली सफेद पड़ कर अंत में झड़ जाती हैं।
- माईट पत्तियों में जाला भी बुनती है जिससे पौधों की भोजन बनाने की क्रिया में भी बाधा पड़ती है।
- बैंगन के अतिरिक्त यह भिण्डी, टमाटर आदि को भी क्षति पहुंचाती है।
- इसके नियंत्रण के लिये घुलनशील गंधक 50 प्रतिशत को 400 ग्राम या फेनप्रोपेर्थिन 30 ई.सी. की 125 मि.ली. या प्रोपरजाईट 57 प्रतिशत ई.सी. की 400 मि.ली. को 200 लीटर पानी की दर से प्रति एकड़ छिड़काव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: