क्या आप भी किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है, तो यह है आपके लिए जरूरी सूचना
30 नवंबर 2024, भोपाल: क्या आप भी किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है, तो यह है आपके लिए जरूरी सूचना – देश भर के अधिकांश किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है और सरकार खूद किसानों को लाभ देने के लिए अनुरोध कर रही है लेकिन अब इस सम्मान निधि को प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी नियम बना दिया गया है इसलिए जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है उन्हें यह जानकारी होना बहुत जरूरी है। दरअसल सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करने की अनिवार्यता कर दी है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हो सकता है कि सम्मान निधि की अगली किस्त संबंधित किसान के खाते में जमा नहीं हो।
फार्मर रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आप ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने इसके लिए वेब पोर्टल शुरू किया है। फॉर्मर रजिस्ट्री का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा. आइए जानते हैं इसको आप कैसे पूरा कर सकते हैं। लाभार्थी खुद से रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी जन सुविधा केंद्र के जरिए भी निर्धारित शुल्क देकर यह प्रोसेस पूरी कराई जा सकती है।https://upfr.agristack.gov.in और मोबाइल एप Farmer Registry UP के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा 31 दिसंबर 2024 तक दूसरे चरण में गांवों में कैंप लगाया जाएगा. जहां किसानों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। बता दें कि सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 6 हजार रुपये साल में केंद्र सरकार की ओर से मिलते हैं । यह पैसा साल में 2 हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में भेजा जाता है । पैसा किसानों के खाते में सीधे डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है. अब तक 18 किस्त पात्रों के खाते में भेजी जा चुकी हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: