राज्य कृषि समाचार (State News)

उत्तर प्रदेश: सीतापुर में नहर की पटरी टूटी, कई गांवों में बाढ़ से हड़कंप

27 अगस्त 2024, भोपाल: उत्तर प्रदेश: सीतापुर में नहर की पटरी टूटी, कई गांवों में बाढ़ से हड़कंप – उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के गांजरी इलाके में शारदा सहायक नहर की पटरी टूटने से कई गांवों में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस हादसे में सैकड़ों बीघा फसलें पानी में डूब गईं, जिससे किसान बड़ी संख्या में प्रभावित हुए हैं। प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। देर रात लखनऊ की आयुक्त रोशन जैकब ने घटनास्थल का दौरा कर राहत कार्यों का निरीक्षण किया। इस जलभराव से बिसवां और महमूदाबाद तहसील के कई गांवों की आबादी गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements