विदिशा जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता
21 अक्टूबर 2024, विदिशा: विदिशा जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता – कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा किसानों के लिए समय पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सभी प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। जिले में रबी फसल की बुबाई हेतु उर्वरकों की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गयी है। फसल बुआई की समय जिले के समस्त किसान भाई- बहनों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े एवं समय पर उन्हें पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध रहे। इस हेतु जिला प्रशासन गंभीरता के साथ काम कर रहा है।
लगातार आ रहे खाद के रैक- ज्ञात हो कि इस सप्ताह में खाद के लगातार 5 रैक विदिशा के सौराई रैक प्वाइंट पर लगने वाले हैं। इसी क्रम में आज इफको यूरिया मात्रा 2670 टन का रैक सौराई रैक प्वाइंट पर लग गया। जिससे सहकारी समितियों विपणन संघ के डबल लॉक केन्द्र व प्रायवेट दुकानों पर यूरिया खाद पहुंचाया जा रहा है। जहां से कृषक आसानी से यूरिया खाद प्राप्त कर सकते हैं इसके बाद चम्बल यूरिया मात्रा 1514 टन व कृभको यूरिया मात्रा 1332 टन रैक विदिशा के आसपास के स्टेशन पर खड़े हुए हैं जो ईफ्को रेक हटते ही लग जाएगें। साथ ही पारादीप से ईफ्को डीएपी व एन पीके मात्रा 2826 टन गुरुवार दिनांक 24 अक्तूबर को सौराई रेक प्वाइंट पर लगेगा। आई पीएल द्वारा भी इसी सप्ताह 2700 टन एनपीके का रेक सौराई में लाया जा रहा है। इस रेक के बाद 2 एनपीके के और रेक इसी माह में प्लान हैं।
1500 टन सुपर फास्फेट खाद समितियों में उपलब्ध कराया – प्रशासन द्वारा कृषकों की मांग को देखते हुए रबी फसल हेतु 1500 टन सुपर फास्फेट खाद भी समितियों में उपलब्ध कराया गया है। कृषकों से अपेक्षा की गयी है कि अपनी जरूरत का खाद तत्काल समितियों से उठवा लें ताकि वहां और भंडारण के लिए स्थान खाली हो सके और उर्वरकों का भंडारण निरंतर होता रहे। जिले की इस वर्ष की डीएपी व एनपीके की संपूर्ण माँग 05 नवंबर तक पूर्ण होने की संभावना है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: