Farming Solution (समस्या – समाधान)

मैं प्याज लगाना चाहता हूं, कृपया तकनीकी बतायें

Share
  • चन्द्रकांत शर्मा

19 नवम्बर 2022, भोपालमैं प्याज लगाना चाहता हूं, कृपया तकनीकी बतायें –

समाधान– प्याज लगाने का उपयुक्त समय चल रहा है। आप चाहें तो निम्न तकनीकी अपनाकर प्याज लगा सकते हैं।

  •  इसके लिये अच्छे जीवांश जल निथार वाली भूमि उपयुक्त होती है।
  • गोबर खाद 250 क्विंटल/हे. के साथ 260 किलो यूरिया, 375 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 100 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश प्रति हेक्टर डालें।
  • यूरिया की आधी मात्रा सिंगल सुपर फास्फेट तथा पोटाश चूरा बुआई/ रोपाई के समय डालें। यूरिया की शेष मात्रा को दो भागों मेें बांट कर रोपाई के 30 दिन तथा 45 दिनों बाद दिया जाये।
  • एक हेक्टर के लिये 8-10 किलो बीज/ हे. की दर से नर्सरी में डालें।
  • जब पौधे 15-20 से.मी. के हो जाये तब उनकी रोपाई मुख्य खेत में की जाये।
  • उन्नत जातियों में एग्रीफाउंड डार्करेड, एग्रीफाउंड लाईट रेड, ए 53, पूसा रेड, आर्का निकेतन आदि।

महत्वपूर्ण खबर: देवास जिले को लगातार मिल रहा है यूरिया, किसान अनावश्‍यक भण्‍डारण न करें

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *