Farming Solution (समस्या – समाधान)

धनिये की फसल में भभूतिया रोग तथा सफेद रतुआ की रोकथाम के लिये क्या उपाय अपनायें

Share
राम सोबनेर

20 जनवरी 2024, भोपाल: धनिये की फसल में भभूतिया रोग तथा सफेद रतुआ की रोकथाम के लिये क्या उपाय अपनायें – भभूतिया रोग की रोकथाम के लिए स्यूडोमोनास फ्लोरिसेन्स (पी.एफ-2) के 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के घोल या डाइनेफेप 2 मि.ली. प्रति लीटर या घुलनशील गंधक 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के मान से छिड़काव करें।

सफेद रतुआ रोग  जिससे धनिया के दानों में विक्रांति आकर वह लम्बे हो जाते है के लिए डाइथेन जेड-78 के 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के घोल का छिड़काव करें।

एक हेक्टर में 500 लीटर घोल छिड़कें तथा 15 दिन के अंतर से दोहराये।

अगले वर्ष फसल लगाते समय बीज को स्यूडोमोनास फ्लोरिसेन्स 10 ग्राम/किलो बीज तथा ट्राइकोडर्मा 5 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित कर बोये।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements