मैंने अप्रैल माह में मुर्गी पालन शुरू किया था अंडे कब तक मिलेंगे तथा रखरखाव के बारे में बतायें
- दिवाकर राव
13 दिसम्बर 2022, भोपाल । मैंने अप्रैल माह में मुर्गी पालन शुरू किया था अंडे कब तक मिलेंगे तथा रखरखाव के बारे में बतायें –
समाधान – अप्रैल-मई में पाली मुर्गियों से अंडे मिलने का समय आ गया है आपको मुर्गियों के लिये विशेष इंतजाम करना होगा ताकि अधिक से अधिक अंडे मिल सके।
- मुर्गियों का बिछावन बदलते रहे उसे गीला नहीं रखा जाये तथा दो-तीन दिनों में बिछावन बदलते रहें।
- मुर्गियों की चोच कटवा दें ताकि एक-दूसरे से लडक़र जख्मी ना कर पायें अन्यथा अंडों की तादात पर विपरीत असर होगा।
- संतुलित आहार का इंतजार जरूरी होगा। रेशे की मात्रा 6-7 प्रतिशत तथा नमक 0.6 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो पाये।
- मुर्गीघरों में 16 घंटे रोशनी आवश्यक होती है। सूर्यास्त के बाद 3-4 घंटे बिजली की रोशनी दी जाये।
महत्वपूर्ण खबर: एमपी फार्मगेट एप से किसानों को उपज बेचना हुआ आसान