समस्या – समाधान (Farming Solution)

मूंगफली की फसल को हर वर्ष कतरा से हानि होती है बचाव के उपाय बतलायें।

  • सुदर्शन शर्मा, चित्तौडग़ढ़

25  मई 2021, भोपाल ।  मूंगफली की फसल को हर वर्ष कतरा से हानि होती है बचाव के उपाय बतलायें – आपका प्रश्न सामयिक है मानसून की पहली फुहार से ही कतरा के पतंगे भूमि से निकलकर अपना जीवनचक्र शुरू कर देते हैं। पतंगों को ही यदि नष्ट कर दिया जाये तो फसल में कतरे की लट की संख्या कम हो जायेगी। प्रकाश प्रपंच सबसे अच्छा उपाय है जिसके कारण नर-मादा दोनों कीट समाप्त हो जाते हैं। खेतों में मेढ़ों पर मिट्टी का तेल मिला पानी जगह-जगह रख दें और प्रकाश का इंतजाम करें यदि बिजली नहीं हो तो गैस जलाकर भी कीटों को आकर्षित किया जा सकता है। खेतों में जगह-जगह घास/कचरा इकट्ठा करके उसे भी जलायें ताकि रोशनी से आकर्षित होकर पंतगे आग में गिरे और नष्ट हो जाये।

  • खेतों की मेढ़ों पर उगे पौधों के नष्ट करें ताकि उन पर विकसित हो रहे अंडे नष्ट किये जा सके।
  • खेत में 1.5 प्रतिशत क्विनालफास या 2 प्रतिशत मिथाईल पायरीफॉस के चूर्ण की 15 किलो मात्रा/हे. की दर से भुरकाव भी करें।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *