समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैं मशरूम की खेती करना चाहता हूं, प्रशिक्षण कहां मिलता है

समाधान– आप मशरूम की खेती करना चाहते हैं यह बात अनुकरणीय है वर्तमान में मशरूम की मांग बढ़ रही है इस कारण उत्पादन भी बढऩा चाहिए. कोई भी नया काम यदि करना हो तो उसका प्रशिक्षण लेना आवश्यक होगा क्योंकि मशरूम उत्पादन में स्पान (बीज) एवं रखरखाव की पूर्ण जानकारी जरूरी होती है वर्तमान में आयस्टर मशरूम सबसे अधिक लोकप्रिय है। आप निम्न पते पर सम्पर्क करें-

  • सहसंचालक अनुसंधान,
    आंचलिक अनुसंधान केन्द्र , बम्होरी फार्म, सागर, फोन- 07582-288245
  • प्रमुख एवं प्राध्यापक, पौध रोग विभाग
    जनेकृविवि, जबलपुर, फोन-0761-2480771
  • अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, सीहोर
    फोन – 07562-227140
    उपरोक्त सभी जगह मशरूम उत्पादन के लिये मार्गदर्शन/प्रशिक्षण एवं लगाने के लिये आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने की सुविधायें हैं।

– राजकुमार सिंह, सागर

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *