मिर्च में माथ बन रहा है उपाय बतायें
- – जगदीश सोधिया, राजगढ़
22 मार्च 2023, भोपाल । मिर्च में माथ बन रहा है उपाय बतायें –
समाधान- आपकी मिर्च में चुड़र-मुड़र खतरनाक रोग बन रहा है जो कि एक कीट सफेद मक्खी के द्वारा बढ़ता है। आप निम्न करें।
- रोगग्रस्त पौधों को उखाड़ कर खाद के गड्ढों में डालें।
- पाइरीप्रोक्सीफेन 10 प्रतिशत ई.सी या क्लोरेनट्रानिलिप्रोल 7.3 प्रतिशत + डाइफेंथियूरॉन 36.4 प्रतिशत एससी या डाइफेंथियूरॉन 30 प्रतिशत + पाइरीप्रोक्सीफेन 8 प्रतिशत एससी का उपयोग करें।
- 1 मि.ली. रोगर+2 ग्राम सल्फेट दवा का मिश्रण/लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिडक़ाव करें।
- साथ में टमाटर नहीं लगाये।
महत्वपूर्ण खबर: नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी