समस्या- मशरूम उत्पादन करना चाहता हूं, प्रशिक्षण एवं स्थान कहां से मिलेगा।
समर सिंह, सीहोरसमर सिंह, सीहोर
समाधान- मशरूम वास्तव में एक प्रकार की फफूंद होती है जिसे बहुत से नामों से जाना जाता है। आप मशरूम उत्पादन करना चाहते हैं तो आपने ठीक ही पूछा है। इसके लिये प्रशिक्षण बहुत जरूरी होता है। जो निम्न पते पर सम्पर्क करने से आपको जानकारी मिल जायेगी। प्रशिक्षण आपके जिले में ही कृषि महाविद्यालय में दिया जाता है।
सम्पर्क – डॉ. डी.आर. सक्सेना, प्राध्यापक पौध रोग विभाग, आर.ए.के.कृ. महाविद्यालय, सीहोर मो.- 9425079059
अच्छी किस्म का स्पान के लिये भी उपरोक्त सम्पर्क के अलावा निम्न सम्पर्क भी करें-
प्राध्यापक एवं प्रमुख पौध रोग विभाग ज.ने. कृ.वि.वि.,जबलपुर मो.- 9424925909