Farming Solution (समस्या – समाधान)

शीघ्र पकने वाली अरहर की खेती करना चाहता हूं जिसके बाद गेहूं लिया जा सके। बीज, खाद, पकने की अवधि आदि की जानकारी देने का कष्ट करें

Share
  • एस.के. पुरोहित

30 मई 2023, भोपाल । शीघ्र पकने वाली अरहर की खेती करना चाहता हूं जिसके बाद गेहूं लिया जा सके। बीज, खाद, पकने की अवधि आदि की जानकारी देने का कष्ट करें –

समाधान- आप अरहर लगाने के बाद गेहूं की खेती भी कर सकते हैं। इसके लिये आपको अरहर की जल्दी पकने वाली किस्म यूपीएएस-120 (120 से 130 दिन) या आईसीपीएल 151 (135-150 दिन) आदि किस्म लगानी होगी। बीज के लिये आप कृषि विभाग या आपके नजदीक कृषि विज्ञान केन्द्र या अनुसंधान केन्द्र से संपर्क साध सकते हैं। एक एकड़ के लिये लगभग 8-10 किलो बीज लगेगा।
खाद की मात्रा 12 किलो नत्रजन, 25 किलो स्फुर तथा 10 किलो पोटाश प्रति एकड़ मान से दें। स्फुर की मात्रा सुपर फास्फेट के रूप में दें तो इससे गंधक की आपूर्ति भी हो जायेगी। सभी खाद बुआई के पूर्व खेत में मिला दें या बुआई के समय दें। फलीछेदक और फली मक्खी के लिए डेल्टामेथ्रिन 2.80 प्रतिशत ईसी का प्रयोग करें।

Share
Advertisements