ग्रो प्लस से भुट्टे में दाने मिले भरपूर
07 नवम्बर 2020, इंदौर। ग्रो प्लस से भुट्टे में दाने मिले भरपूर – कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. के उत्पाद ग्रो प्लस का खंडवा जिले के एक किसान ने मक्का फसल में प्रयोग किया जिसमें उन्हें भुट्टे में दाने भरपूर मिले l इससे उत्पादन में वृद्धि हुई l किसान ने अपना अनुभव साझा किया l इस बारे में खंडवा जिले के ग्राम शाहपुरा के किसान श्री नंदराम पटेल ने बताया कि मक्का किस्म एडवांटा -751 में खाद प्रबंधन में कोरोमंडल इंटरनेशनल कम्पनी के ग्रो प्लस खाद का 200 किग्रा /एकड़ की दर से इस्तेमाल किया l इससे फसल के आरम्भ से पकने तक की अवधि में अंकुरण,तने में मजबूती और समान फसल की परिपक्वता से मक्का के भुट्टों में दाने ऊपर से नीचे तक भरे हुए मिले l यह अंतर ग्रो प्लस के प्रयोग के बाद देखने को मिला ,क्योंकि इसके पहले डीएपी और अन्य खाद प्रयोग करता था l बता दें कि ग्रो प्लस खाद में पोषक तत्व फास्फोरस 16 %,कैल्शियम 19 %, सल्फर 11 %, ज़िंक 0.5 % और बोरान की मात्रा 0 .2 % पाई जाती है, जबकि डीएपी और अन्य खाद में नाइट्रोजन और फास्फोरस ही पाया जाता है l इसलिए अब मैं अपनी फसलों में ग्रो प्लस खाद का ही प्रयोग कर रहा हूँ, क्योंकि अब मुझे अलग से सल्फर, ज़िंक और बोरान डालने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी l ग्रो प्लस खाद बेहतरीन उत्पाद है l कोरोमंडल कम्पनी के सीनियर एग्रोनॉमिस्ट श्री पी.के. पांडे ने बताया कि ग्रो प्लस खाद सभी फसलों में खाद प्रबंधन के लिए प्रयोग कर सकते हैं , वहीं मार्केटिंग मैनेजर श्री अमित मिश्रा ने समय-समय पर खेती संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई l
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें – 9425326807
महत्वपूर्ण खबर : महिलाओं को सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीक सिखा रहे वैज्ञानिक