नैनो डीएपी को विशेषज्ञ समिति की मंजूरी मिली : डॉ. मांडविया
इफको के आंवला और फूलपुर नैनो यूरिया तरल संयंत्रों का उद्घाटन
20 फरवरी 2023, नई दिल्ली । नैनो डीएपी को विशेषज्ञ समिति की मंजूरी मिली : डॉ. मांडविया – केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गत दिवस उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में इफको के नैनो यूरिया तरल (लिक्विड) संयंत्रों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने कहा कि सरकार की विशेषज्ञ समिति ने नैनो डाई अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) को मंजूरी दे दी है और जल्द ही यह सामान्य (डीएपी) की जगह लेगी। उन्होंने आगे कहा कि नैनो- डीएपी से हमारे किसानों को अत्यधिक लाभ होगा और यह डीएपी से आधे मूल्य पर उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में डीएपी की बोरी की कीमत 1350 रु. प्रति बोरी है लेकिन नैनो डीएपी 600 से 700 रु. प्रति बोतल (500) मिली) की दर से मिलेगी। डीएपी की 50 किलो वाली एक बोरी की कीमत 4000 रु. होती है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अनुदान मिलने के कारण किसान को डीएपी की बोरी 1350 रु. में मिलती है। डॉ. मांडविया ने कहा कि इफको के नैनो डीएपी को कमर्शियल रिलीज की अनुमति मिल गई है। इफको के अध्यक्ष श्री दिलीप संघानी और उपाध्यक्ष श्री बलवीर सिंह एवं महाप्रबंधक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, (सीईओ) इफको डॉ. उदय शंकर अवस्थी तथा फूलपुर से सांसद श्रीमती केशरी देवी उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें