कम्पनी समाचार (Industry News)

छत्तीसगढ़ में 2 नए प्रोडक्ट ‘टालएक्स्ट्रा’ एवं ‘लालविन’ की लांचिंग

कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स की डीलर मीटिंग

17 मई 2023, रायपुर । छत्तीसगढ़ में 2 नए प्रोडक्ट ‘टालएक्स्ट्रा’ एवं ‘लालविन’ की लांचिंग – कीटनाशक उद्योग की सुप्रसिद्ध अग्रणी कंपनी कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्रा.लि. रायपुर द्वारा विगत दिनों डीलर मीटिंग का आयोजन किया गया। साथ में कंपनी द्वारा दो नए पैटेंट प्रोडक्ट ‘टालएक्स्ट्रा’ व ‘लालविन’ की लांचिंग भी की गई। इस आयोजन में डीलर एवं विक्रेता बंधुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश अग्रवाल, प्रेसिडेंट श्री सुरेश रेड्डी, वाइस प्रेसिडेंट श्री हिमाद्रि भद्रा, एग्मा एनर्जी के प्रोडक्ट मैनेजर श्री कपिल ठाकुर एवं छत्तीसगढ़ के रीजनल मार्केटिंग मैनेजर श्री रणवीर सिंह सिसौदिया ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश अग्रवाल ने बाहर से आए सभी डीलर एवं विक्रेता बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज हमारे कंपनी को कृषि के क्षेत्र में 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं, जो किसानों के बीच निरंतर सेवारत है। कंपनी ने 2 वर्ष पहले गुजरात में प्लांट लगाया था, जहां पर कंपनी 18 नए टेक्निकल प्रोडक्ट बना रही है। हमारी कंपनी इस वर्ष 22 न्यू प्रोडक्ट बाजार में उतारेगी।

कंपनी के प्रेसिडेंट श्री सुरेश रेड्डी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश अग्रवाल द्वारा दो नए उत्पादों की भव्य लांचिंग की गई, जिसमें पहला उत्पाद है ‘टालएकस्ट्रा’-      यह एक इंसेक्टीसाइड उत्पाद है, जो धान एवं सब्जियों में लगने वाली बीमारियों की अच्छी तरह से रोकथाम करता है। इसकी मात्रा 150 से 200 मिलीलीटर प्रति एकड़ है। जिसका टेक्निकल नाम है imidacloprid 20%एवं bifenthrin 8% है।

दूसरा उत्पाद  ‘लालविन’-यह एक इंसेक्ट्रीसाइड उत्पाद है, जिसका टेक्निकल नाम Thiodicarb 75% WP है। यह सब्जियों में लगने वाली बीमारियों की अच्छी तरह से रोकथाम करता है। इसकी मात्रा 250 ग्राम प्रति एकड़ है।

श्री रेड्डी ने विक्रेता बंधुओं को कृषक जर्नी एवं कंपनी की नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही आने वाले नये प्रोडक्टों एवं कंपनी के प्रोफाइल के बारे में भी बताया। सर्वप्रथम उन्होंने बताया कि कंपनी के भारत में 16 ब्रांच ऑफिस, 21 हेड ऑफिस, 1 आर एण्ड टी सेंटर एवं 8 मेन्यूफेक्चर यूनिट है। श्री रेड्डी ने बताया कि क्वालिटी प्रोडक्ट कंपनी का हॉलमार्क है। हमारी कंपनी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कार्य कर रही हैं। साथ ही सोशल मीडिया से भी जुड़ी है। कंपनी के इस वर्ष 18 से 20 नए प्रोडक्ट आने वाले हैं। यह सभी उत्पाद धान एवं सब्जियों के लिए वरदान साबित होंगे।

तत्पश्चात कंपनी के रीजनल मार्केटिंग मैनेजर श्री रणवीर सिंह सिसौदिया एवं वाइस प्रेसिडेंट श्री हिमाद्री भद्रा ने न्यू प्रोडक्ट ‘टालएक्स्ट्रा’ व ‘लालविन’ के बारे में विक्रेता बंधुओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कंपनी के 2 नए उत्पाद आने से 10 और नए उत्पादों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर लिया है, जिसमें मुख्य रूप से पोल, एवाटिन, ट्वीन, गोल्ड क्रेज, नाका +एस, जैजिव पावर, किविटा ङ्गङ्गरु और क्रीम क्यू इत्यादि शामिल है।

कृषि रसायन एक्सपोर्ट प्राइवेट लि. एवं स्पेन की कंपनी एग्मा एनर्जी के ज्वाइंट वेंचर होने के बाद एग्मा एनर्जी के प्रोडक्ट मैनेजर श्री कपिल कुमार ठाकुर ने बताया कि हमारी कंपनी 6 वर्षों से बायो में कार्य कर रही है।

अंत में कंपनी द्वारा विक्रेता बंधुओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कंपनी के रीजनल मार्केटिंग मैनेजर श्री रणवीर सिंह सिसौदिया ने आभार व्यक्त किया।

Advertisements