राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी 6 व 7 मार्च को

पशुपालकों को पशुपालन के लाभ से कराया जायेगा अवगत

06 मार्च 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़ में पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी 6 व 7 मार्च को – छत्तीसगढ़ के पशु चिकित्सा सेवा विभाग के उपसंचालक ने बताया कि पशुधन विकास विभाग द्वारा शासकीय माघ्यमिक शाला मैदान कंचनपुर में 6 एवं 7 मार्च को दो दिवसीय पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इस मेले में पशुपालकों की संगोष्ठी भी आयोजित की गई है जिसमें पशुपालकों को पशुपालन से होने वाले लाभ और पशुओं में होने वाली बीमारियों से बचाव के तरीकों के संबंध में जानकारी दी जायेगी। पशु मेला मे उत्कृष्ट पशुओं को पुरस्कार दिया जाएगा। उप संचालक डां विभासिंह बघेल ने पशुपालकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पशुपालकों को अपने पशुओं के साथ इस कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements