आईपीएल बायोलॉजिकल 400 करोड़ के निवेश से गुजरात में कृषि-जैविक उत्पादन केन्द्र करेगी स्थापित, 500 से अधिक रोजगार होंगे सृजित
29 दिसम्बर 2023, गुरूग्राम: आईपीएल बायोलॉजिकल 400 करोड़ के निवेश से गुजरात में कृषि-जैविक उत्पादन केन्द्र करेगी स्थापित, 500 से अधिक रोजगार होंगे सृजित – एग्रो बायोलॉजिकल कंपनी आईपीएल बायोलॉजिकल ने बुधवार को 400 करोड़ रूपये के निवेश के साथ क्षेत्र में जैव उर्वरक, जैव कीटनाशक, जैव कवकनाशी और माइक्रोबियल विकास प्रमोटर सुविधा स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया हैं।
एमओयू पर गुजरात के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में गुजरात राज्य जैव प्रौद्योगिकी मिशन के मिशन निदेशक श्री विदेह खरे द्वारा हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू पर्यावरण-अनुकूल कृषि पद्धतियों को भी बढ़ावा देगा और मिट्टी और पर्यावरणीय स्वास्थ्य को बढ़ाएगा।
इस अवसर पर आईपीएल बायोलॉजिकल के अध्यक्ष श्री हर्षवर्द्धन भागचंदका ने कहा, ”हम गुजरात में एक नई जैव-उर्वरक और जैव-कीटनाशक उत्पादन सुविधा की स्थापना के लिए गुजरात सरकार के साथ इस परिवर्तनकारी यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं। हम कृषि के भविष्य को फिर से परिभाषित करने की गहरी प्रतिबद्धता से प्रेरित हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “यह विनिर्माण इकाई पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधा होगी और यह जैव प्रौद्योगिकी के वैश्विक क्षेत्र में भारत की स्थिति को भी सुधारेगी”
कृषि-जैविक उत्पादन केन्द्र वर्ष 2025 के मध्य में होगा शुरू
आईपीएल बायोलॉजिकल की कृषि-जैविक उत्पादन सुविधा का विकास और संचालन 2025 के मध्य में निर्धारित है। इस एमओयू से 500 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार सृजित होंगे।
इसके साथ ही आईपीएल बायोलॉजिकल अत्याधुनिक जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी) सुविधाओं को शामिल करते हुए उन्नत जल प्रबंधन के लिए प्रतिबद्ध है। यह अग्रणी दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी तरल अपशिष्ट पर्यावरण में न छोड़ा जाए, जो जिम्मेदार औद्योगिक प्रथाओं और पर्यावरणीय प्रबंधन के प्रति आईपीएल बायोलॉजिकल के समर्पण को रेखांकित करता है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)