महिंद्रा बाहा एसएई इंडिया का 13वां संस्करण संपन्न
इंदौर। महिंद्रा बाहा एसएई इंडिया का 13वां संस्करण गत दिनों इंदौर के पास पीथमपुर में संपन्न हुआ। इसमें स्थायित्व दौर में एम बाहा की 76 और ई बाहा की 10 टीमों ने भाग लिया। जिसमें श्री विष्णु इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर वुमेन आंध्र प्रदेश की ई जिबा रेसर्स टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया, जबकि डीवाई पाटिल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग आकुर्डी पुणे को सर्वश्रेष्ठ एम बाहा टीम का सम्मान मिला। वर्ष 2020 की थीम ‘ब्रेकिंग कन्वेंशन’ थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री पवन गोयनका ने कहा कि बाहा एसएई इंडिया जैसी प्रतियोगिताएं छात्रों को वास्तविक दुनिया के बहुत जरुरी अनुभव को प्राप्त करने में मदद करती है, जो कि भविष्य के इंजीनियरों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं संयोजक श्री एस. बलराज ने कहा कि बाहा एसएई इंडिया का यह अनूठा कार्यक्रम है , जो महत्वाकांक्षी इंजीनियरों को अपनी डिजाइन और इंजीनियरिंग क्षमता को प्रकट करने का मंच प्रदान करता है।
इसके पूर्व स्थायित्व कार्यक्रम की शुरुआत श्री पवन गोयनका, संचालन समिति बाहा एसएई इंडिया- डॉ. बाला भारद्वाज,अध्यक्ष एसएई इंडिया, विशिष्ट अतिथि गुल पनाग, श्री शुभांकर सेन, मुख्य महाप्रबंधक बीपीसीएल और मेजबान संस्था एक्रोपॉलिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नालॉजी एंड रिसर्च इंदौर से श्री अतुल भारत द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई थी।