सल्फर मिल्स के चार उत्पादों का लोकार्पण आज शाम 5 बजे
05 अगस्त 2021, मुंबई: देश की प्रतिष्ठित कम्पनी सल्फर मिल्स लिमिटेड द्वारा किसानों के लिए चार नए उत्पाद आज शाम 5 बजे लोकार्पित किए जाएंगे। इन नए उत्पादों को जानने की जिज्ञासा किसानों को बनी हुई है। कुछ ही देर बाद इस रहस्य से पर्दा उठ जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम लांच होने वाले चार उत्पादों में से तीन कीटनाशक और एक पौधों के लिए पोषक तत्व है। यह उत्पाद खासतौर से धान , कपास , सब्जियों और अन्य उद्यानिकी फसलों के लिए है। किसानों को विश्वास है कि लांच होने वाले ये चार उत्पाद हमेशा की तरह उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। बता दें कि देश की प्रसिद्ध कम्पनी सल्फर मिल्स लिमिटेड के सभी उत्पाद किसानों द्वारा पसंद किए जाते हैं। इनके उत्पाद गुणवत्ता की कसौटी पर हमेशा खरे उतरे हैं।
लॉन्च इवेंट कृषक जगत के फेसबुक पेज देखे – Click here