राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम)- मोटे अनाज (एचवाईवी बीज)
19 जुलाई 2022, नई दिल्ली । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम)- मोटे अनाज (एचवाईवी बीज)
(क) 10 वर्ष से कम पुरानी किस्मों के लिए एचवाईवी प्रमाणित बीज वितरण के लिए 3000/- रुपये प्रति क्विंटल या लागत का 50%, जो भी कम हो।
(ख) 10 वर्ष से अधिक पुरानी किस्मों के लिए एचवाईवी प्रमाणित बीज वितरण के लिए 1500/- रुपये प्रति क्विंटल या लागत का 50%, जो भी कम हो।
महत्वपूर्ण खबर: चीन ने भारत में धान पर रोग और कीट बढ़ने की चेतावनी जारी की