प्रतीक्षा सूची को अतिरिक्त लक्ष्य जारी कर समायोजित किया
11 फरवरी 2022, इंदौर । प्रतीक्षा सूची को अतिरिक्त लक्ष्य जारी कर समायोजित किया – सिंचाई उपकरण किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, भोपाल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरिगेशन) के अंतर्गत सिंचाई उपकरण (ड्रिप और स्प्रिंकलर) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत (पाइप लाइन, विद्युत पंप, स्प्रिंकलर सेट, मोबाइल रेनगन) के जारी लक्ष्यों विरुद्ध विशेष वर्ग / श्रेणी में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। अतएव विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप सिस्टम एवं स्प्रिंकलर सेट की समस्त प्रतीक्षा सूची को अतिरिक्त लक्ष्य जारी कर समायोजित किया गया है। कृषकों से समयावधि में कार्यवाही पूर्ण कर योजना का लाभ लेने की अपील की गई है।
महत्वपूर्ण खबर: किसी दिन निमाड़ का अपना एप्पल होगा- खरगोन का एक किसान