Government Schemes (सरकारी योजनाएं)State News (राज्य कृषि समाचार)

सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी संस्थाओं को पुरस्कृत किया

Share

10 फरवरी 2022, भोपाल ।  सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी संस्थाओं को पुरस्कृत किया सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि सहकारी संस्थाओं द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य अन्य संस्थाओं के लिये कार्य करने की प्रेरणा बनेंगे। मंत्री डॉ. भदौरिया ने बुधवार को मंत्रालय में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम और सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी समितियों को क्षेत्रीय उत्कृष्टता एवं मेरिट पुरस्कार-2021 प्रदान किये। अपर मुख्य सचिव श्री अजीत केसरी ने पुरस्कृत संस्थाओं के कार्यों को सफलता की कहानी के तौर पर प्रचारित करने के लिये कहा, ताकि दूसरी संस्थाएँ भी इनका अनुकरण कर सकें।

विभिन्न क्षेत्रों में सहकारी विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिये इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (पैक्स) का प्रथम पुरस्कार आदिम-जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित गोगावां, जिला खरगोन और द्वितीय पुरस्कार सेवा सहकारी समिति मर्यादित जामसावली, जिला छिन्दवाड़ा को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक समिति (क्रेडिट) में प्रथम पुरस्कार सद्गुरु साख सहकारी संस्था मर्यादित, जिला धार को और द्वितीय पुरस्कार श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक साख सहकारी संस्था मर्यादित नौगाँव, जिला धार को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक समिति (प्र-संस्करण) के क्षेत्र में प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित, रेहटी, जिला सीहोर को और सर्वश्रेष्ठ महिला सहकारी समिति (महिला) में इंदौर जिले की स्वश्रयी महिला साख सहकारी संस्था मर्यादित को प्रथम पुरस्कार दिया गया।

सहकारिता आयुक्त श्री संजय गुप्ता, अपर आयुक्त सहकारिता श्री अरुण माथुर, क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम श्री आर.के. मंगला, एम.डी. अपेक्स बैंक श्री पी.एस. तिवारी, एम.डी. आवास संघ श्री अरविंद सिंह सेंगर और एम.डी. बीज संघ श्री अमरीश सिंह भी उपस्थित थे।

 
 

महत्वपूर्ण खबर: मिर्च निर्यात की संभावनाएं तलाशने आया मसाला बोर्ड

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *