राज्य कृषि समाचार (State News)

मनरेगा कर्मचारी भी कराएंगे कृषकों का फसल बीमा, मिलेगा इंसेटिव

31 जुलाई 2023, भोपाल: मनरेगा कर्मचारी भी कराएंगे कृषकों का फसल बीमा, मिलेगा इंसेटिव – पंचायत एवं ग्रामीण विकास के तहत आने वाले मनरेगा के ग्रामीण रोजगार सहायकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2023 में अऋणी कृषकों का बीमा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में कृषि संचालनालय द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के संचालक को पत्र लिखकर सहभागिता के लिए निर्देश जारी करने को कहा गया है। प्रदेश में अधिक से अधिक कृषकों को बीमा के दायरे में लाने के लिए ग्रामीण रोजगार सहायकों से कहा गया है कि वे अऋणी कृषकों की अधिसूचित फसलों का बीमा नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से कराएं। इसके लिए सहायकों को सी.एम.सी. के कमीशन में से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। खरीफ 2023 में कृषकों के सीमांकन की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements