टिमरनी क्षेत्र के किसान 25 फरवरी तक सिंचाई कार्य पूर्ण कर लें
21 फरवरी 2023, हरदा: टिमरनी क्षेत्र के किसान 25 फरवरी तक सिंचाई कार्य पूर्ण कर लें – कार्यपालन यंत्री सुश्री सोनम वाजपेई ने बताया कि हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी के अंतर्गत आने वाली नहरों के कमांड एरिया में चने की फसल का पानी पूर्ण हो चुका है एवं गेहूँ में लगने वाला पानी भी लगभग पूर्णता पर है। उन्होंने बताया कि रबी सिंचाई पूर्ण हो जाने के कारण संभाग अन्तर्गत आने वाली नहरें 25 फरवरी से बंद करने की योजना है। कार्यपालन यंत्री ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि सिंचाई कार्य 25 फरवरी तक पूर्ण कर लें। यदि किसी किसान को सिंचाई मे समस्या आ रही है तो वो विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 फरवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )