सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

गौ-वंश के चारा-भूसा के लिए 33.70 करोड़ रुपये जारी

10 फरवरी 2022, इंदौर ।  गौ-वंश के चारा-भूसा के लिए 33.70 करोड़ रुपये जारी – अध्यक्ष मध्यप्रदेश गौ-पालन एवं पशुधन संर्वधन बोर्ड स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना में 1621 गौ-शालाओं के लिये 33 करोड़ 70 लाख रूपये की राशि जारी कर दी गई है। योजना में प्रदेश के 52 जिलों में 1621 गौ-शालाओं में 2 लाख 76 हजार 765 गौ-वंश हैं। प्रति गौ-वंश 20 रूपये प्रति दिवस के मान से चारा-भूसा क्रय के लिये यह राशि दी गई है।

अपर मुख्य सचिव पशुपालन श्री जे.एन. कंसोटिया ने बताया कि मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना की गौ-शालाओं में से 530 गौ-शालाएँ महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित की जा रही हैं। ये समूह गौ-काष्ठ , जैविक खाद, गौ-शिल्प और अन्य रोजगार उन्मूलक गतिविधियों से आय प्राप्त कर रहे हैं। गौ-शालाओं के गौ-वंश का टीकाकरण और अन्य चिकित्सीय सुविधाओं के निर्देश विभागीय अमले को दिये गये हैं।

महत्वपूर्ण खबर: मिर्च निर्यात की संभावनाएं तलाशने आया मसाला बोर्ड

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *