राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

ग्रो शक्ति खाद की पहली रैक का किया स्वागत

21 सितम्बर 2021, इंदौर । ग्रो शक्ति खाद की पहली रैक का किया स्वागत – देश की प्रतिष्ठित उर्वरक निर्माता कम्पनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लि के उत्पाद ग्रो शक्ति खाद की पहली रैक जब रतलाम रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रैक को गुब्बारों से सजाया गया और ढोल धमाकों के साथ उसका स्वागत किया गया।  इस अवसर पर कम्पनी के सीनियर जनरल मैनेजर श्री डी के बलेचा, रीजनल लॉजिस्टिक मैनेजर श्री एसके त्रिपाठी , असिस्टेंट जनरल मैनेजर श्री पीपी शर्मा, सीनियर एग्रोनॉमिस्ट श्री पीके पांडे ,सीनियर मैनेजर मार्केटिंग श्री अमित मिश्रा सहित रतलाम जिले के विक्रेता और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।    

उल्लेखनीय है कि ग्रो शक्ति फसलों का संतुलित सम्पूर्ण खाद है, जो श्रेष्ठ गुणवत्ता और उपज का आधार है। यह उर्वरक सभी प्रकार की मिट्टी के लिए उपयुक्त है। इस उर्वरक में अनाज,दलहन और तिलहन सहित विभिन्न फसलों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादन को प्रदान करने की शक्ति है। यह सभी फसलों के लिए आदर्श है। अपनी कई अनूठी विशेषताओं के कारण यह अन्य पारम्परिक उर्वरकों से अलग है। इसमें 63 % कुल पोषक तत्वों के साथ एनपीके ग्रेड में 35 % उच्चतम  फास्फोरस है। यह फसल को अधिक ऊर्जा देता है जिससे बेहतर गुणवत्ता की अधिक पैदावार होती है। इसका विभिन्न फसलों में बुवाई के साथ और खड़ी फसल में उपयोग किया जा सकता है। इसमें नाइट्रोजन ,अमोनीकल स्वरूप में होने से उर्वरक की बर्बादी न्यूनतम होती है। इसकी ख़ास विशेषता यह है कि यह जमता नहीं है और उपयोग में भी आसान है ।  इसका खेतों में समान वितरण होता है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *