कृषि कर्ज चुकाने की तारीख 31 मई हुई
30 अप्रैल 2021, भोपाल । कृषि कर्ज चुकाने की तारीख 31 मई हुई – कोरोना संकट से जूझ रहे किसानों को सरकार ने बड़ी राहत देते हुए फसल चुकाने की अंतिम तारीख 31 मई करने का निर्णय लिया है,वहीं 74 हजार किसानों के खातों में 7 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि की पहली किस्त के 1,480 करोड़ रुपए जमा कराए जाएंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को संबांधित करते हुए दी।
प्रदेश में सवा 4 हजार से ज्यादा सहकारी समितियों के माध्यम से खरीफ फसलों के लिए किसानों ने जो अल्पावधि कृषि ऋण लिया था। उसे चुकाने की अंतिम तारीख 18 मार्च थी, जिसे कोरोना संक्रमण की स्थिति और उपार्जन के काम को देखते हुए बढ़ाकर 31 अप्रैल कर दिया था। संक्रमण अभी भी नियंत्रित नहीं हुआ है। इसे देखते हुए तय किया गया है कि किसान 31 मई तक ऋण चुका सकते हैं। इसके एवज में सरकार किसानों की ओर से 31 करोड़ रुपए का ब्याज चुकाएगी।
मुख्समंत्री ने किसानों को बताया कि हम एक अनजाने शत्रु से युद्ध लड़ रहे हैं इसके लिए जो भी जरूरी संसाधन हैं वो सरकार जुटा रही है।