Uncategorized

अफीम की खेती के बारे में विस्तार से तकनीकी एवं बीज कहां मिलेगा बतलायें।

समाधान- अफीम एक औषधि फसल है जिसे आम कृषक नहीं लगा सकता है इसके लिये केन्द्रीय शासन के आबकारी विभाग से लायसेंस लेना अनिवार्य होता है। यह बात आपने पूर्व में प्रकाशित अफीम उत्पादन तकनीकी पर प्रकाशित लेख में पढ़ी होगी। आप मुरैना में इसे लगाना चाहते हैं तो जहां तक इसको लगाने के तकनीकी पहलू हैं मुरैना की जलवायु/भूमि और मंदसौर, नीमच जहां अफीम की खेती करीब 6300 हे. में की जाती है में विशेष फर्क नहीं है. परंतु इसको लगाने के लिये मंजूरी के विषय में आपको स्थानीय अधिकारियों से सम्पर्क करना होगा। आप उप संचालक कृषि मुरैना वहां के आबकारी अधिकारियों से भी सम्पर्क करें.

– भगवती प्रसाद शर्मा, मुरैना

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *