Uncategorized

सीआई ह्युंडई के नए शोरूम का शुभारंभ

भोपाल। ऑटोमोबाईल क्षेत्र में प्रसिद्ध फोर-व्हीलर्स कंपनी ह्युंडई  के प्रतिष्ठित डीलर सीआई ह्युंडई के नए शोरूम का गत दिनों आशिमा मॉल के सामने भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एचएमआईेल के पश्चिम क्षेत्र के जोनल कॉर्डिनेटर श्री बी.एस.यून उपस्थित थे। सीआई ह्युंडर्ई के सीएमडी श्री राकेश मलिक डायरेक्टर श्रीमती अंजु मलिक एवं आकाश मलिक के साथ एचएमआईएल के रीजनल मैनेजर श्री रूपेश कपूर, आरपीएसएम श्री किशोर चौधरी, एएसएम श्री नीरज श्रीवास्तव और अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री मलिक ने बताया कि ह्युंडर्ई की नई डीलरशिप आरंभ करने का हमारा एकमात्र उद्देश्य है कस्टमर्स की संतुष्टि। कस्मटर्स की संतुष्टि के लिये हम हर संभव कोशिश करते हैं चाहे वह कार की सर्विसिंग हो, उनके बॉडी पार्ट्स हों या फिर कस्टमर्स के फायदे की बात हो। उन्होंने टीम के सभी मेंबर्स को धन्यवाद भी दिया। जिनकी कर्मठता से सीआई प्लेटिनम क्लब डीलर अवार्ड, भारत में ईऑन कार के सर्वाधिक सेल का अवार्ड, बेस्ट एनुवल सर्विस परफार्मेंस, रीजन में सर्वाधिक सेल, सेल्स सैटिसफैक्शन इंडेक्स में नं. 1 और रीजन में सीएसआई में सर्वश्रेष्ठता जैसे अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि सीआई ह्युंडई का भोपाल में होशंगाबाद रोड पर आशिमा मॉल के सामने शोरूम के अलावा जिंसी एवं कोहेफिजा में भी शोरूम है। इसके अतिरिक्त विदिशा, गंजबासोदा, होशंगाबाद और आसपास के सभी क्षेत्रों में भी सीआई ह्युंडई ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

Advertisements