दावत फूड्स द्वारा पुरस्कार राशि का वितरण
रायसेन। जिले के बाड़ी ब्लाक में दावत फूड्स लि. द्वारा बासमती धान उत्पादन में चलाये जा रहे प्रोजेक्ट पेस्टीसाइड रेसीड्यू मैनेजमेंट प्रोग्राम में भाग लेने वाले 150 से अधिक किसानों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार राशि का वितरण कम्पनी के डायरेक्टर श्री राजेन्द्र वधावन द्वारा किया गया। श्री वधावन ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट का उद्देश्य बासमती चावल को पेस्टीसाइड दवाईयों के अवशेष रहित बनाना है, जिसकी सफलता किसानों के हाथ में है। एग्रीबिजनेस के प्रमुख अधिकारी श्री राकेश गौड़ एवं श्री आशुतोष सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि कम्पनी द्वारा खरीफ वर्ष 2016 में इम्पोर्टेड डीएपी फर्टि. फायदा ब्रांड के नाम से लांच किया जा रहा है जो कि उच्च गुणवत्तायुक्त एवं किफायती है इसके साथ ही डीएपी इस्तेमाल करने की विधि एवं तकनीकी सलाह प्रदान की।