कृषि विज्ञान मेले का समापन
विदिशा। जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला एवं कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी का नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर के प्रांगण में समापन हुआ।
विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने समापन कार्यक्रम में कहा कि जिले के कृषकों के लिए कृषि मेला वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों में चलाई जा रही नई-नई योजनाओं की जानकारी दी गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना को रेखांकित करते हुए कहा कि इस योजना में नब्बे प्रतिशत अनुदान मुहैया कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि लगातार तीन दिन तक किसानों को कृषि क्षेत्र में हुए बदलाव की जानकारी सुगमता से दी गई है। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बतलाई गई विधियों का उपयोग अब किसान भाई अपने खेतों में कर आमदनी में वृद्धि कर सकते है।
कृषि विभाग के उप संचालक श्री पीके चौकसे ने तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला में दिवसवार आयोजित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों से रू-ब-रू संवाद स्थापित कर उनकी खेती संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया है। कार्यक्रमों के दौरान कृषकों से कृषि संबंधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे। प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले कृषकों को मौके पर पुरस्कृत किया गया। अंतिम दिन उक्त प्रश्नोत्तरी में पुरस्कृत होने वाले कृषकों में एक महिला कृषक श्रीमती हरीबाई भी शामिल है।
कृषि विज्ञान मेले में पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डॉ. एमएल मेहरा, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री के एल व्यास समापन कार्यक्रम में श्री विजयपाल सिंह राजपूत, श्री रामविलास ठाकुर, श्रीमती सुभाशिनी बोहत समेत अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कृषकगण मौजूद थे।