बेमौसम बारिश से पश्चिमी मप्र प्रभावित
9 मार्च 2022, इंदौर । बेमौसम बारिश से पश्चिमी मप्र प्रभावित – मौसम केंद्र , भोपाल द्वारा पिछले 24 घंटों में पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिन जिलों में वर्षा दर्ज़ की गई उनमें नीमच, मंदसौर, हरदा, खंडवा ,गुना ,श्योपुरकलां और बैतूल जिले शामिल हैं। बेमौसम बारिश से पश्चिमी मप्र प्रभावित रहा , जबकि पूर्वी मप्र शुष्क रहा।
नीमच और मंदसौर जिले में ओले गिरने की खबर है। वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं –
पश्चिमी मध्य प्रदेश – नीमच (सिटी वेस्ट – 22, सिटी ईस्ट – 18.5, मनासा – 9, जावद – 3), मंदसौर (मल्हारगढ़ – 11, सिटी – 4) ,हरदा (सिटी – 3.8),बुरहानपुर (नेपानगर – 0.5, सिटी – 0.3),खण्डवा (केवीके – 1, खालवा – 0.2, ) मिमी , गुना (सिटी – ट्रेस ) श्योपुर कलां (बड़ौदा & कराहल -ट्रेस ), बैतूल (ट्रेस ) की गई। पूर्वी मध्य प्रदेश – शुष्क रहा। पश्चिमी मप्र के नीमच जिले के जीरन , चीताखेड़ा और नीमच में तथा मंदसौर जिले के शामगढ़ ,बनी और कुरावां में ओले गिरने का समाचार है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान पहुंचा है।
पूर्वानुमान – अगले 24 घंटों अर्थात 10 मार्च की सुबह तक के लिए मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है , उसके अनुसार ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में तथा सीहोर, बैतूल,हरदा,बुरहानपुर,खंडवा,
महत्वपूर्ण खबर: गोदरेज एग्रोवेट का ग्रासिया हुआ लांच