राज्य कृषि समाचार (State News)

डॉ. शाह ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का किया निरीक्षण  

01 मार्च 2024, खंडवा: डॉ. शाह ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का किया निरीक्षण – जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. विजय शाह ने बुधवार को गत दिनों ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसल का किसानों के खेतों में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम देवल्दी में श्री राधेश्याम, श्रीमती लता बाई एवं सड़ियापानी में संतोष राजपूत के खेत का निरीक्षण किया। मंत्री डॉ. शाह ने मोटर साइकिल से जाकर पहुंचविहीन  खेतों में फसल नुकसानी का निरीक्षण किया। मंत्री डॉ. शाह ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसल नुकसान के बारे में ग्राम के किसानों से जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनी।

निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉ. शाह ने संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए कि जिन किसानों की फसल का नुकसान 50 प्रतिशत से ऊपर हो गया है, उन्हें 100 प्रतिशत मानकर मुआवजा राशि दिलाने की कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने मौके पर इंदौर कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर फसल नुकसानी की मुआवजा राहत राशि शीघ्र दिलवाने के लिए कहा। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को राहत राशि का भुगतान अति शीघ्र करने की कार्यवाही करें। इस दौरान हरसूद एसडीएम श्री मुकेश काशिव सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements