State News (राज्य कृषि समाचार)

संयुक्त टीम ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लिया

Share

02 मार्च 2024, खरगोन: संयुक्त टीम ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लिया – कृषि, राजस्व, उद्यानिकी  एवं  पंचायत विभाग की संयुक्त टीम ने  शुक्रवार को विकासखण्ड  सेगांव  के ओला वृष्टि   एवं वर्षा से प्रभावित  गांवों  दोमवाड़ा, गोलवाड़ी, भिकारखेड़ी खामखेड़ा,  सेगांव के खेतों में फसलों की स्थिति जायजा लिया गया।      

उप संचालक कृषि श्री एमएल चौहान, अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री टीएस मंडलोई, तहसीलदार श्री अजय चौहान, नायब तहसीलदार श्री सरदार सिंह मंडलोई, राजस्व निरीक्षक यशवर्धनसिंह द्विवेदी, कृषि विभाग का मैदानी अमला कु. मंजुला मंडलोई, ग्रा.कृ.वि.अ. श्री यतेन्द्र रावत, श्री अमृत आर्य, श्री दागोडे वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री रविन्द्र पटेल, श्री ग्यारसीलाल चौहान पटवारी, श्री जितेन्द्र वागुले, श्री मंडलोई  श्रीमती रमति डुडवे  एवं पंचायत सचिव की संयुक्त टीम ने ग्रामवासियों तथा कृषकों की उपस्थिति में ओलावृष्टि   एवं वर्षा से प्रभावित  खेतों का भ्रमण किया। जिसमें फसल गेहूं, चना, मक्का, टमाटर,  पपीता , की  फसलों की  स्थिति में  50 प्रतिशत से अधिक नुकसान देखा गया । प्रभावित  फसलों  का ग्रामवार राजस्व, कृषि, उद्यानिकी विभाग द्वारा  वृहद  स्तर पर सर्वे किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान कृषक श्री गिरधारी पिता नंदराम, रामेश्वर पिता नंदराम, बाबू पिता झाापडिया, सीताराम पिता मयाराम, सखाराम पिता मानसिंह , प्यार सिंह पिता अनसिंह घमलीबाई पति अनसिंग, सदाशिव पिता गंगाराम, विकास पिता भारत, सुलतान पिता सोभाग सिह, जगदिश पिता सीताराम, महेन्द्र पिता वासुदेव, महिमा राम पिता मंसाराम एंव ग्राम के जनप्रतिनिधि कमल यादव, बाबूलाल यादव, मनोज यादव, मुकेश मंडलोई (सरपंच), राजेन्द्र चौहान, सदाशिव गंगाराम, चंदरसिंह  बाउ,  सुनील  बलिराम, नारायण यादव उपस्थित थे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Share
Advertisements