172 टन खाद एवं 85 क्विंटल बीज वितरित: अम्बिकापुर
अम्बिकापुर : सरगुजा जिले में 172 टन खाद एवं 85 क्विंटल बीज वितरित।
सरगुजा जिले में खरीफ वर्ष 2020 हेतु खाद एवं बीज का भण्डारण होने के साथ ही किसानों को जरूरत के अनुसार खाद, बीज का वितरण किया जा रहा है। जिले में अब तक 172.37 टन रासायनिक खाद एवं 85 क्विंटल धान बीज का वितरण किया गया है। रासायनिक खाद में 77.37 टन यूरिया, 2.30 टन सुपरफास्फेट, 74.70 टन एनपीके, 18.15 टन डीएपी शामिल हैं।
किसानों को कृषि कार्य हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा समितियों के माध्यम से खरीफ ऋण का भी वितरण किया जा रहा है। अब तक नगद एवं वस्तु के रूप में 5 करोड़ 50 लाख रूपए की खरीफ ऋण का वितरण किया जा चुका है। इसमें 3 करोड़ 20 लाख 89 हजार नगद एवं 2 करोड़ 29 लाख 12 हजार वस्तु राशि शामिल हैं।