विजिलेंस पब्लिसिटी का सम्मान
इंदौर। मध्य भारत की अग्रणी आईएनएस विज्ञापन एजेंसी विजिलेंस पब्लिसिटी, इंदौर ने इस वर्ष 35वें वर्ष में प्रवेश किया है। प्रतिष्ठित एजेंसी के रूप में समाज का प्रतिनिधित्व करने और इस स्वर्णिम उपलब्धि पर जांगड़ा पोरवाल समाज पंचायती महासभा ने वार्षिक होली मिलन समारोह पर विजिलेंस पब्लिसिटी के श्रीमती एवं श्री प्रमोद फरक्या को सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री प्रमोद फरक्या के सुपुत्र नारायण फरक्या को भी विभिन्न राष्ट्रीय-प्रादेशिक मंचों पर स्कूल का प्रतिनिधित्व करने और फेविकॉल चैलेंज जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने पर सम्मानित किया।