जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ ने किया विधायक शुक्ला का सम्मान
24 फरवरी 2024, इंदौर: जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ ने किया विधायक शुक्ला का सम्मान – जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ जिला इंदौर द्वारा गत दिनों क्षेत्र क्रमांक 3 के नव निर्वाचित विधायक श्री गोलू शुक्ला का शाल -श्रीफल और श्रीराम की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। इसके साथ ही संघ की ओर से श्री शुक्ला को जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ जिला इंदौर के संरक्षक बनाया गया , जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार अपनी स्वीकृति प्रदान की। श्री शुक्ला ने आश्वासन दिया कि कृषि आदान व्यापारियों की समस्या के लिए कृषि मंत्री से मिलकर उनका समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर ऑल इंडिया एग्री इनपुट डीलर एसोसिएशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मध्य प्रदेश कृषि आदान विक्रेता संघ के प्रादेशिक सचिव श्री संजय रघुवंशी सहित श्री पूनम हार्डिया, श्री आर आर गुप्ता, श्री अजय गुप्ता ,श्री सूरज गुप्ता ,श्री आशीष जैन, श्री जितेंद्र जैन, श्री निखिल जैन, श्री भरत खत्री, श्री कमल बिरला, श्री किशोर पुराणिक, श्री विनोद चौहान एवं संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)