मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना
9 जून 2022, इंदौर । मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना – मौसम केंद्र , भोपाल के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के इंदौर, बड़वानी और रायसेन जिलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई तथा शेष जिलों में मौसम शुष्क रहा। अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना है।
पश्चिमी मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के चाचरियापाटी में 18 ,रायसेन शहर में 2.6 और उदयपुरा में 1 और इंदौर (एयरपोर्ट 2 मिमी ) वर्षा दर्ज़ की गई , जबकि नर्मदापुरम के पिपरिया में ट्रेस की गई । मौसम केंद्र के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा रायसेन,सीहोर ,बुरहानपुर,खंडवा,खरगोन,बड़वानी ,छिंदवाड़ा ,सिवनी, मंडला,बालाघाट और सागर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। प्रदेश के शेष जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा ।
महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन कृषकों के लिए इस सप्ताह उपयोगी सलाह