संयुक्त किसान मोर्चा ने संभागायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन
तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग की
27 सितम्बर 2021, इंदौर । संयुक्त किसान मोर्चा ने संभागायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन – संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान के समर्थन में इंदौर में भी मोर्चे से जुड़े विभिन्न किसान संगठनों ने जुलूस निकाला और संभाग आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया ।जिसमें संयुक्त मोर्चा से जुड़े अखिल भारतीय किसान सभा ,किसान खेत मजदूर संगठन, किसान सभा (अजय भवन) किसान संघर्ष समिति, भारतीय किसान एवं मज़दूर सेना, आदिवासी महासभा, एटक, इंटक, सीट, एचएमएस आदि किसान मजदूर संगठनों के महिला /पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए।
बारिश के बीच प्रदर्शनकारियों ने गांधी हाल से जुलूस निकाला और कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन का नेतृत्व सर्व श्री सोहनलाल शिंदे, अरुण चौहान, रूद्रपाल यादव, प्रमोद नामदेव, बबलू जाधव,कैलाश लिम्बोदिया, सोनू शर्मा आदि ने किया । कमिश्नर कार्यालय पर हुई सभा में वक्ताओं सर्वश्री कैलाश लिम्बोदिया, श्याम सुंदर यादव, सोनू शर्मा, रामस्वरूप मंत्री, राकेश मीनावा, सुशीला यादव, हरिओम सूर्यवंशी, कविता मैडम आदि ने कहा कि पिछले 10 महीने से देश के किसानों का आंदोलन चल रहा है, लेकिन किसानों के हितैषी बनने का दावा करने वाली मोदी सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। आज के भारत बंद को किसान/श्रमिक संगठन के अलावा देश के 19 राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है जिसके चलते कई राज्यों में कामकाज ठप हो गया है।
संभागायुक्त को राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में विगत 10 माह से देश का किसान तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी , बिजली संशोधन बिल निरस्त किए जाने ,न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने की मांग की गई। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम भी एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें सोयाबीन 2020 की फसल बीमा का बकाया भुगतान तत्काल करने , वर्ष 2020 की अतिवृष्टि और कीट प्रकोप से जो सोयाबीन की फसल नष्ट हुई थी उसका आरबीसी 6-4 की राशि का अतिशीघ्र भुगतान करने, इंदौर जिले के 186 किसानों का 2 वर्ष से लाखों रुपया बकाया है ,उसका भुगतान मंडी निधि से करने , गेहूं ,सोयाबीन एवं प्याज की भावांतर राशि का तत्काल भुगतान और एनपीके खाद के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान सर्वश्री भागीरथ कछवाय ,सी एल सर्रावत, अजय यादव, प्रदीप बी ,माता प्रसाद मौर्य, शैलेंद्र सिसोदिया ,लाखन सिंह डाबी, संतोष अनारिया, सुरेश मीनावा ,राकेश मीनावा भारत सोलंकी आदि उपस्थित थे।