अधिकारों पर हुआ प्रशिक्षण
धार। कृषि विज्ञान केन्द्र धार में गत दिनों पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम 2001 अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण एवं जागरुकता कार्यक्रम डॉ. जगदीश सिंह, प्राध्यापक, कृषि महविद्यालय, इन्दौर की अध्यक्षता एवं श्रीमती रेशमाबाई, अध्यक्ष, जनपद पंचायत, धार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ. इन्दु स्वरुप वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि महविद्यालय, इन्दौर, श्रीराम पाटीदार प्रमण्डल सदस्य, राविसिंकृविवि, श्री आशीष कनेश उपसंचालक, उद्यानिकी, श्री सूर्यकान्त बरोदिया, ब्लॉक अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ, धार, श्री प्रकाश तिलक, सेडमेप, प्रगतिशील कृषक श्री अमृतलाल पाटीदार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में केन्द्र के प्रमुख डॉ. के.एस. किराड़, श्री राम पाटीदार, प्रगतिशील कृषक श्री अमृतलाल पाटीदार ने भी अपनी पर्यावरण हितार्थ चल रही गतिविधियों की चर्चा की एवं पर्यावरण में व्याप्त जैव विविधता को बचाने का आह्वान किया। तकनीकी सत्र में प्राध्यापक श्री जगदीश सिंह, डॉ. इन्दु स्वरुप, केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ए. के. बड़ाया ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के सुचारु संचालन में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एस. एस. चौहान, डॉ. जे. एस. राजपूत, श्री मण्डलोई, डॉ. गुन्जा वास्केल, श्रीमती संयुक्ता पाण्डे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में आभार श्री डी. के. उपाध्याय ने माना।