खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योगों पर दो दिवसीय कार्यशाला 2 एवं 3 फरवरी को
02 फरवरी 2023, खंडवा: खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योगों पर दो दिवसीय कार्यशाला 2 एवं 3 फरवरी को – खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजन में उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. द्वारा 2 एवं 3 फरवरी को दो दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योगों पर कार्यशाला का आयोजन होटल रॉयल इन, सिविल लाईन, खण्डवा में किया जा रहा है। कार्यशाला में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्योग स्थापना के इच्छुक युवा एवं उद्यमी भाग ले सकते हैं।
जिला समन्वयक सैडमैप के श्री जमील कुरैशी ने बताया कि कृषि व उद्यानिकी के क्षेत्र में स्थानीय संसाधनों पर आधारित विषय विशेषज्ञों द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, मशीनरी, उपकरण एवं कच्चे माल के साथ पूंजी निवेश की जानकारी प्रदाय की जायेगी। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग हेतु वित्तीय सहायता, कानूनी प्रक्रियाओं, आयात-निर्यात के नियम एवं बाजार सम्भावनाओं में प्रशिक्षित किया जायेगा।
श्री कुरैशी ने बताया कि खाद्य पदार्थो को अधिक समय तक सुरक्षित कैसे रखा जायें तथा इनके मूल्यों में कैसी वृद्धि की जाये आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक युवा एवं उद्यमी अपना पंजीयन कराने हेतु उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. सेडमैप के कार्यालय अरिहंत गेस्ट हाऊस लक्कड़ बाजार, खण्डवा में करा सकते हैं या जिला समन्वयक के मोबाईल नम्बर 99935-01335 पर भेज सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबर: 80 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से डाली जाएगी राशि
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )