राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रीति मैथिल नयी संचालक कृषि बनी

भोपाल( कृषक जगत )। प्रीति मैथिल नयी संचालक कृषि बनी मध्य प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की नई संचालक सुश्री प्रीति मैथिल को बनाया गया है। 2009 बैच की भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सुश्री प्रीति मैथिल इसके पूर्व किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं। उल्लेखनीय है कि प्रीति मैथिल सिहोर कृषि महाविद्यालय से BscAg की ही विद्यार्थी रहीं है ।

महत्वपूर्ण खबर : मुख्यमंत्री ने नव गठित जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को दी 332 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

Advertisements